Akhilesh Yadav On Ayodhya seat: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा अयोध्या सीट (Ayodhya seat) की हो रही है।
हर कोई हैरान है कि राम मंदिर बनने के बावजूद आखिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस सीट से कैसे हारी।
इसी बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी अयोध्या को लेकर बयान दिया है। दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए Akhilesh Yadav ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि आप किसी पुण्य काम के लिए गरीबों को उजाड़ रहे हैं। इसी के खिलाफ अयोध्या के लोगों ने BJP के खिलाफ वोट किया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने मुद्दों पर वोट दिया और जनता के मुद्दों पर चुनाव हुआ। जनता ने अपने मुद्दों पर मतदान किया। BJP की बड़ी हार यूपी में हुई है।
उन्होंने कहा कि जहां सवाल सरकार बनने का और न बनने का है तो सरकारें बना करती हैं और सरकारें गिरा करती हैं। सरकार में बहुमत न हो तो बहुत लोगों को खुश कर बनाई जाती हैं।
मुझे लगता है जो खुश करने के लिए कदम चल रहे हैं, खुश करने के लिए फैसले हो रहे हैं, सब गिनती का सवाल होता है। सरकारें जब खुश करके बनाई जाती हैं, ऐसे में कोई और खुश कर देते हैं तो लोग उधर चले जाते हैं। मुझे खुशी है जनता ने जो फैसला लिया है उससे संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र मजबूत होगा।
इस दौरान अखिलेश यादव ने अयोध्या में सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को मिली जीत पर कहा कि अयोध्या की जनता का मैं धन्यवाद करता हूं। अयोध्या की जनता का दुख-दर्द आपने समय-समय पर देखा होगा। उन्हें उम्मीद थी कि जमीन का उचित मुआवजा मिलेगा, नहीं मिला।
उनके साथ अन्याय किया गया, उनकी ज़मीन बाज़ार मूल्य के बराबर नहीं ली गई, आपने उन पर झूठे मुकदमे लगाकर उनकी जमीन जबरन छीन ली। कितने व्यापारी को नुकसान पहुंचाया। कई लोग वहां पर 100-100 सालों से रह रहे थे।
आप किसी पुण्य काम के लिए गरीबों को उजाड़ रहे हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि अयोध्या और आसपास के इलाकों के लोगों ने BJP के खिलाफ मतदान किया।
बता दें कि अयोध्या से समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने BJP के दो बार के सांसद लल्लू सिंह को 54,567 वोटों से हराया है। BJP प्रत्याशी लल्लू सिंह को 4 लाख 99 हजार 722 वोट प्राप्त हुए।