नई दिल्ली: बीएस येदियुरप्पा फिलहाल कर्नाटक सीएम पद पर बने रहेंगे। बताया जा रहा है कि अभी उनकी कुर्सी को कोई खतरा नहीं है लेकिन वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगे इसको लेकर अभी भी संदेह बरकरार है।
बीते हफ्ते भाजपा आलाकमान से मुलाकात के लिए दिल्ली में थे, जिसके बाद उनके इस्तीफे को लेकर कयासबाजी और तेज हो गई थी।
हालांकि, रविवार को केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य के नेताओं को यह हिदायत दी कि फिलहाल येदियुरप्पा को लेकर कोई टिप्पणी न करे। खुद येदियुरप्पा ने सीएम पद से हटाए जाने की अटकलों को खारिज कर दिया था।
एक रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक भाजपा नेता ने बताया कि मुख्यमंत्री येदियुरप्पा लंबे समय से पार्टी के विधायकों से नहीं मिले हैं।
एक और नेता ने यह कहा कि येदियुरप्पा पार्टी के वरिष्ठतम नेताओं में से एक हैं और वह पीएम मोदी जैसे वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं। जब भी उनकी विदाई होगी, वह सुंदर तरीके से होगी।
बता दें कि पिछले हफ्ते ये अटकलें तेज हो गई थी कि येदियुरप्पा जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं। इस्तीफे के पीछे की उनकी बढ़ती उम्र और खराब सेहत का हवाला दिया जा रहा था।
हालांकि, येदियुरप्पा ने इन अटकलों को खारिज कर दिया था। मीडिया से बातचीत में येदियुरप्पा ने कहा था कि उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की।
इस दौरान राज्य के विकास के मुद्दे पर बात हुई और वह अगस्त में फिर दिल्ली आएंगे।
येदियुरप्पा ने बीते हफ्ते पीएम मोदी के बाद बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और रक्षा मंत्रा राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी।