Budget Session of Parliament : गुरुवार को संसद (Parliament) के मानूसन सत्र (Monsoon Session) का चौथा दिन है। आज भी हंगामे के आसार हैं।
सत्र शुरू होने से पहले संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijuju) ने कहा कि जनता ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को प्रधानमंत्री बनाया है। बजट सत्र (Budget Session) में बजट पर चर्चा होनी चाहिए।
विपक्ष सुझाव देने के बजाय गाली दे रहा है। ऐसा नहीं होना चाहिए। विपक्ष किसानों की योजनाओं पर चर्चा क्यों नहीं करता। बजट पर विपक्ष की राजनीति गलत है।
जनादेश का अपमान कर रहा विपक्ष
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कुछ दलों के नेताओं ने बजट सत्र के दौरान टिप्पणी की। विपक्ष जनादेश का अपमान कर रहा है।
जिस तरह से विपक्ष के नेताओं ने भाषण दिए, मैं कहना चाहूंगा कि उन्होंने बजट सत्र की गरिमा को गिराकर सदन का अपमान किया है।
किरेन रिजिजू ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पहले ही कह चुके हैं कि पार्टी के लिए जो कुछ भी करना था, चुनाव में कर चुके हैं। अब सबको मिलकर देश के लिए काम करने की जरूरत है।