Bomb Threat to Schools in Delhi : दिल्ली (Delhi) में हाल के दिनों में कई Schools को बम से उड़ाने की धमकी (Bomb Threat) मिलने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने इस मामले में 12वीं कक्षा के एक छात्र को हिरासत में लिया है। छात्र पर आरोप है कि उसने राजधानी के दर्जनों स्कूलों को धमकी भरे E-mail भेजे थे।
दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने Media को बताया कि छात्र ने 23 e-mail विभिन्न स्कूलों को भेजे थे और पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह पहले भी ऐसी धमकियां दे चुका है।
परीक्षाओं को टालने के लिए भेजी गईं धमकियां
पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि आरोपी छात्र का उद्देश्य स्कूल की परीक्षाओं (Exams) को टालवाना और स्कूलों में अफरा-तफरी मचाना था।
गुरुवार को 10 स्कूलों को धमकी भरे E-mail मिले, जो हाल के दिनों में हुई घटनाओं का हिस्सा थे। Delhi Police ने पहले भी पाया था कि इस तरह की धमकियों के पीछे कई बार छात्र ही होते हैं।
विकासपुरी के Venkateshwar Global School को भी बम धमकी मिली थी, जो 28 नवंबर को रोहिणी के प्रशांत विहार PVR में हुए रहस्यमय धमाके के एक दिन बाद भेजी गई थी।
पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि यह धमकी e-mail के द्वारा दो छात्रों ने परीक्षा टालने के उद्देश्य से भेजा था। Counselling के दौरान छात्रों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह विचार पहले की घटनाओं से लिया था।
दोनों छात्रों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
बम धमकी से प्रभावित हुए 100 से अधिक स्कूल
पिछले महीने दिल्ली के 100 से अधिक School बम धमकी के कारण प्रभावित हुए थे।
पुलिस ने यह भी बताया कि धमकी भरे e-mail VPN के माध्यम से भेजे गए थे, जिससे आरोपियों को पकड़ना मुश्किल हो रहा है।