टीकाकरण के मामले में चैंपियन बनकर उभरा ये देश, अबतक 75 फीसदी आबादी का हुआ पूर्ण टीकाकरण

Digital News
1 Min Read

नई दिल्ली: यूरोपीय संघ (ईयू) में स्पेन टीकाकरण के मामले में चैंपियन बनकर उभरा है। जहां कई देश टीका लगवाने को लालच दे रहे थे।

स्पेन में बिना किसी सरकारी आदेश टीकाकरण की दर काफी ज्यादा है। स्पेन में 75 फीसदी आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

अप्रैल में सिर्फ सात फीसदी आबादी को लगा था टीका

स्पेन में पहली लहर के कहर के बाद टीकाकरण की शुरुआत काफी धीमी गति से शुरू हुई। इसमें टीके के वितरण में समस्या भी एक बड़ा कारण था।

वहीं मध्य अप्रैल में जब ब्रिटेन की 13 फीसदी आबादी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका था तो स्पेन में यह आंकड़ा सिर्फ सात फीसदी ही था।

- Advertisement -
sikkim-ad

स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि यूरोपीय संघ में अन्य चार सबसे अधिक आबादी वाले देशों की तुलना में स्पेन सभी संकेतकों में पहले स्थान पर है।

स्पेन के मुकाबले इटली की 64.5 फीसदी, फ्रांस की 63.26 फीसदी, जर्मनी की 61.86 आबादी का पूर्ण टीकाकरण हुआ है।

अमेरिका के मुकाबले भी स्पेन में ज्यादा टीकाकरण हुआ है।

Share This Article