Invitation letter received by the ‘Minister‘: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में जीत से लेकर मंत्री बनने तक की प्रक्रिया क्या होती है। जानेंगे कि किसी सांसद को कैसे पता चलता है कि वह सरकार में मंत्री बनने वाला है।
लोकसभा चुनाव लड़ रहे नेता को जीत के बाद जिले का अधिकारी सांसदी का एक Certificate जारी करता है। इसमें उसकी जीत को सत्यापित किया जाता है।
इस सर्टिफिकेट की एक Copy DM अपने पास रखता है, तो एक चुनाव आयोग को भेजा जाता है। इसके बाद जीत की सर्टिफिकेट के साथ सांसद को दिल्ली जाना होता है।
चुनाव आयोग (Election Commission) इसी के आधार पर सभी सांसदों की लिस्ट बनाकर लोकसभा सचिवालय और राष्ट्रपति ऑफिस को भेजता है। इसके बाद आती है, मंत्री बनने की बारी।
कैबिनेट सचिव सांसद को फोन करके इस बात की जानकारी देते हैं कि प्रधानमंत्री ने आपका नाम केंद्रीय मंत्री बनने वालों की लिस्ट में शामिल किया है। कॉल करने के साथ ही सांसद को लेटर भेजकर इस बात की पुष्टि की जाती है कि उसको आगामी Central Government में मंत्री बनाया जाएगा।