कावड़ मार्ग संबंधी योगी के फरमान को इस मुस्लिम संगठन ने दिया समर्थन…

कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के दौरान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में कांवड़ यात्रा रूट पर खाने-पीने और फल की दुकानों पर दुकानदारों से अपने नाम का बोर्ड टांगने को कह गया है।

Central Desk
2 Min Read

Muslim Organization Supported Yogi’s order regarding Kavad Marg : कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के दौरान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में कांवड़ यात्रा रूट पर खाने-पीने और फल की दुकानों पर दुकानदारों से अपने नाम का बोर्ड टांगने को कह गया है। एक ओर कई सियासी दल फैसले का विरोध कर रहे हैं।

वहीं, इस्लामिक संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमान (Islamic organization All India Muslim Zaman) ने फैसले का समर्थन किया है।

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के मार्ग पर ढाबा संचालकों, फल विक्रेताओं और अन्य स्टॉल मालिकों के लिए सहारनपुर पुलिस द्वारा जारी की गई Advisory पर राजनीति करना गलत है।

पुलिस Advisory कानून व्यवस्था के लिए है, क्योंकि यह एक धार्मिक यात्रा है और पुलिस ने यह व्यवस्था इसलिए लागू की है ताकि इसमें हिंदू-मुस्लिम विवाद न हो।

बता दें कि मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा का करीब 240 किलोमीटर का रूट पड़ता है। इसलिए यह महत्वपूर्ण जिला है। आदेश के बाद दुकानों ने अपने-अपने नाम के साथ किस चीज की दुकान है, उसका नाम लिखकर पोस्टर लगा लिए हैं। किसी ने अपने ठेले पर आरिफ आम वाला, किसी ने निसार फल वाला की पर्ची लिखकर टांग ली है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस अधिकारी के मुताबिक कांवड़ यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

इसके बाद सभी भोजनालयों और खान-पान का सामान बेचने वाली दुकानों और ठेले वालों के निर्देश दिया गया है कि अपने यहां काम करने वाले या अपने मालिक का नाम बोर्ड पर जरूर लिखें। ये इसलिए भी जरूरी है कि ताकि किसी भी प्रकार का कोई कंफ्यूजन किसी कांवड़िए के मन में न रहे और ऐसी स्थिति न पैदा हो कि आरोप-प्रत्यारोप हो।

Share This Article