Vande Bharat Deoghar to Banaras : इस साल 22 जुलाई से सावन (Sawan) का पावन महीना शुरू होने वाला है। सावन के महीने में महादेव की नगरी बाबा धाम (Baba Dham) और बनारस (Banaras) में लाखों श्रद्धालु उमड़ते हैं।
इस वर्ष सावन शुरू होने से पहले रेलवे श्रद्धालुओं को सौगात देगी। दरअसल रेलवे जल्द ही बाबा बैद्यनाथ धाम (Baba Baidyanath) से काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath) के लिए अब वंदे भारत (Vande Bharat) देवघर (Deoghar) से खुलेगी और गया (Gaya) होते हुए बनारस (Varanasi) जाएगी।
जानकारी के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन (vandebharat Train) का परिचालन सावन के महीने से पहले शुरू होने वाला है।
ये ट्रेन देवघर स्टेशन (Deoghar Station) से यह ट्रेन खुलेगी और बनारस तक लेकिन बता दें कि अभी तक इस ट्रेन का समय और किराया निर्धारित नहीं है।
वहीं देवघर से बनारस के लिए यह पहली सीधी ट्रेन होगी।
इस वंदेभारत ट्रेन के माध्यम से तीन तीर्थ स्थलों (Pilgrimage sites) से जोड़ा जा रहा है। इस ट्रेन के शुरू होने से तीर्थ यात्रियों को बहुत लाभ होने वाला है।