मुंबई: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना टास्क फोर्स ने व्यक्त की है। इसलिए सूबे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी तैयारी की जा रही है।
राज्य सरकार की ओर से कोरोना की तीसरी लहर के लिए 20 हजार मीट्रिक टन आक्सीजन जुटाने की भी तैयारी की जा रही है। सूबे के नागरिकों को कोरोना नियमावली का कठोरता से पालन करना जरूरी है।
राजेश टोपे ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि केरल में त्योहार के बाद वहां कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है।
महाराष्ट्र में अक्टूबर महीने में दशहरा, दीपावली जैसे त्योहार आ रहे हैं, इसलिए यहां नवम्बर महीने में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना टास्क फोर्स ने व्यक्त की है। केंद्र सरकार ने भी महाराष्ट्र को सतर्क किया है।
इसे देखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर एक करोड़ से ज्यादा कोरोना रोधी वैक्सीन प्रतिमाह भेजने की मांग करने के लिए कहा है। वह खुद इस संदर्भ में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बात करेंगे।
राजेश टोपे ने बताया कि कोरोना की पहली लहर में 20 लाख, दूसरी लहर में 40 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि तीसरी लहर में 60 लाख लोगों के प्रभावित होने की संभावना टास्क फोर्स ने व्यक्त की है।
इसकी रोकथाम के लिए राज्य सरकार कोरोना टीकाकरण पर विशेष जोर दे रही है। इसके लिए वे लगातार केंद्र के संपर्क में हैं।
टोपे ने कहा कि सूबे में लॉकडाउन में ढील देने के बाद पिछले दो दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना चाहिए।