Patna Airport को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

Central Desk
2 Min Read

Patna Airport News: पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। Patna Airport के डायरेक्टर को मेल भेज बम विस्फोट की धमकी दी गई है।

धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चलाया जा रहा तलाशी अभियान

E-mail मिलने के बाद एयरपोर्ट पर CISF और एयरपोर्ट थाना पुलिस द्वारा तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। सुरक्षा बल चप्पे-चप्पे की जांच कर रहे हैं। इसके लिए Bomb Squad और Dog Squad की भी मदद ली जा रही है।

फिलहाल कोई भी बॉम्ब या संदिग्ध सामान नहीं मिला है। लेकिन पटना पुलिस Alert Mode में हैं। साइबर सेल और अन्य जांच एजेंसियां भी मामले की तफतीश कर रही है।

सुरक्षा के लिए उठाए गए एहतियाती कदम

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब एक बजे धमकी भरा ईमेल मिला है। Patna Airport के निदेश आंचल प्रकाश ने बताया की पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाये जाने की धमकी वाला एक ईमेल मिला।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिसके बाद यात्रियों और Airport की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई एहतियाती कदम उठाए गए हैं। फिलहाल सब कुछ सामान्य है।

Share This Article