भारत में प्रेशर कुकर बम से ट्रेनों को उड़ाने की धमकी, आतंकवादी फरहतुल्लाह घोरी ने जारी किया Video

आतंकी फरहतुल्लाह घोरी ने स्लीपर सेल की मदद से भारत में रेलवे (Railway) नेटवर्क को पटरी से उतारने का आह्वान किया है।

Central Desk
2 Min Read

Threat to Blow up Train : भारत में भगोड़ा घोषित होने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) में रह रहे आतंकवादी फरहतुल्लाह घोरी (Terrorist Farhatullah Ghori) ने एक Video जारी कर भारत में स्लीपर सेल के जरिए देश भर में ट्रेनों (Trains) पर हमले (Attack) करने की बात कही है।

बताते चलें घोरी ने ही पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के सहयोग से स्लीपर सेल (Sleeper Cells) के जरिए बेंगलुरु (Bengluru) के रामेश्वरम कैफे में विस्फोट (Blast) की साजिश रची थी।

रेलवे नेटवर्क को पटरी से उतारने का आह्वान

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी फरहतुल्लाह घोरी ने स्लीपर सेल की मदद से भारत में रेलवे (Railway) नेटवर्क को पटरी से उतारने का आह्वान किया है।

Video में वह प्रेशर कुकर का उपयोग करके बम (Pressure Cooker Bomb) विस्फोट करने के विभिन्न तरीकों के बारे में बात करता दिख रहा है।

कई हिंदू नेता भी है निशाने पर

Video में वह पेट्रोल और गैस पाइपलाइनों के उड़ाने की बात कर रहा है। उसके निशाने पर कई हिंदू नेता भी हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

वीडियो में वह कह रहा है कि भारत सरकार प्रवर्तन निदेशालय (ED) और राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी (NIA) के माध्यम से उनकी संपत्तियों को निशाना बनाकर स्लीपर सेल को कमजोर कर रही है।

वीडियो में घोरी कहता है, “लेकिन हम वापस आएंगे और सरकार को हिला देंगे।”

इंडिया टुडे ने खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से कहा है कि यह वीडियो करीब तीन सप्ताह पहले टेलीग्राम पर जारी किया गया था।

Share This Article