Three ministers of TDP and two of JDU in Modi cabinet : रविवार को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरी बार शपथ लेंगे।
इस बीच नई सरकार में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) के विभिन्न घटकों के लिए मंत्रिपरिषद में हिस्सेदारी को लेकर BJP नेतृत्व और सहयोगी दलों के बीच गहन विचार-विमर्श चल रहा है।
सूत्रों बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री Narendra Modi के नेतृत्व वाली नई कैबिनेट में चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (TDP) को चार विभाग मिलेंगे, जबकि नीतीश कुमार की JDUNको दो पद मिलेंगे।
TDP के जिन चार नेताओं को PM मोदी की नई कैबिनेट में जगह मिल सकती है, उनमें से राम मोहन नायडू, हरीश बालयोगी और दग्गुमल्ला प्रसाद शामिल हैं।
एक Media Report के अनुसार, Nitish Kumar की जनता दल (यूनाइटेड) ने दो वरिष्ठ नेताओं में ललन सिंह और राम नाथ ठाकुर के नाम का प्रस्ताव रखा है। ललन सिंह बिहार के मुंगेर से लोकसभा के लिए चुने गए थे, जबकि राम नाथ ठाकुर राज्यसभा सांसद हैं। राम नाथ ठाकुर भारत रत्न से सम्मानित कर्पूरी ठाकुर के पुत्र हैं।
ऐसा समझा जा रहा है कि गृह, वित्त, रक्षा और विदेश जैसे महत्वपूर्ण विभागों के अलावा शिक्षा और संस्कृति जैसे दो मजबूत वैचारिक पहलुओं वाले मंत्रालय BJP के पास रहेंगे, जबकि उसके सहयोगियों को पांच से आठ कैबिनेट पद मिल सकते हैं।
पार्टी के भीतर जहां अमित शाह और राजनाथ सिंह जैसे नेताओं का नए मंत्रिमंडल में शामिल होना तय माना जा रहा है, वहीं लोकसभा चुनाव जीतने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जैसे Shivraj Singh Chauhan, बसवराज बोम्मई, मनोहर लाल खट्टर और सर्बानंद सोनोवाल सरकार में शामिल होने के प्रबल दावेदार हैं।