टीएमसी अपनी हिंसा की संस्कृति को बंगाल के बाद अब संसद में लाना चाहती है: अश्विनी वैष्णव

Digital News
1 Min Read

नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि टीएमसी की बंगाल में हिंसा की संस्कृति है। वे इसे संसद में लाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वे (टीएमसी) अगली पीढ़ी के सांसदों को क्या संदेश देना चाहते हैं।

संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के साथ जैसी हिंसा की उसी संस्कृति को वह संसद में लेकर आ रहे हैं।

उन्होंने सवाल किया कि टीएमसी आने वाली पीढ़ी के सांसदों को क्या संदेश देना चाहती है।

राज्यसभा में गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सदस्य शांतनु सेन ने संसदीय मर्यादा को लांघते हुए सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथ से सदन में कागज छीनकर उसे फाड़ दिया और आसन की ओर उछाल दिया था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article