नई दिल्ली: किसान 26 मई को एक बार पुनः केन्द्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन करने जा रहे हैं।
किसान एकता मोर्चा ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि कल किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने जा रहे हैं और केन्द्र सरकार आंदोलनरत किसानों की बातें मानना तो दूर सुनने को तैयार नहीं है।
किसान एकता मोर्चा ने अपने बयान में कहा कि दिल्ली के सभी बॉर्डर पर किसान कल प्रदर्शन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि कल गाजीपुर मोर्चे पर सुबह 8 से 10 बजे तक बुद्ध पूर्णिमा भी मनाई जाएगी।
मोर्चा ने किसानों से अपील की है कि वो इस आंदोलन मे भाग लें और शांतिपूर्ण तरीके से सरकार का विरोध करें और मोदी सरकार के विरोध में काले झंडे दिखाएं।