नई दिल्ली: भारत में अफगान दूतावास के ट्विटर हैंडल को हैक कर लिया गया है। इसकी जानकारी सोमवार को दूतावास के प्रेस सेक्रेटरी अब्दुलहक आजाद ने दी। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
प्रेस सेक्रेटरी ने बताया, ‘भारत में अफगान दूतावास के ट्विटर हैंडल का एक्सेस नहीं हो रहा, एक मित्र ने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट भेजा जो मुझे नहीं दिखा। मैंने लॉग इन करने की कोशिश की लेकिन असफल रहा। ऐसा लग रहा कि यह हैक हो चुका है।
भारत में अफगान दूतावास के ट्विटर अकाउंट की ओर से अशरफ गनी की तस्वीर के साथ पोस्ट किया गया है, ‘हमारा सिर शर्म से झुक गया है। अशरफ गनी अपने चमचों के साथ फरार हो गए।
उन्होंने सब बर्बाद कर दिया है। हम एक भगोड़े के प्रति समर्पित होकर काम करने के लिए माफी मांगते हैं।
उनकी सरकार हमारे इतिहास पर एक दाग होगी। इस ट्वीट में भारतीय विदेश मंत्रालय को भी टैग किया गया।
बता दें कि अब अफगानिस्तान में तालिबान पूरी तरह काबिज हो चुका है। वहां के कई राजनयिक समेत राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया।
तालिबान आतंकियों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल का नियंत्रण अपने हाथों में लेते हुए राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया इसके बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़कर ताजिकिस्तान चले गए।