नई दिल्ली: ट्विटर ने शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व लोकसभा सांसद राहुल गांधी के हैंडल को अनलॉक कर दिया।
ट्विटर ने दलित बच्ची की दुष्कर्म और हत्या मामले में उसके परिजनों की तस्वीर साझा करने को नियमों का उल्लंघन बताते हुए एक सप्ताह पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के कई नेताओं का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया था।
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि उनके दूसरे बड़े नेताओं के अकाउंट भी अनलॉक कर दिए गए हैं।
अनलॉक होने के बाद से अभी तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अभी तक ट्विटर पर कुछ लिखा नहीं हैं।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों दिल्ली के नांगल गांव में एक बालिका की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया था।
मृत बच्ची के परिजनों का आरोप है कि बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई। राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और मुलाकात की फोटो ट्वीट कर दी।
ट्विटर ने भारतीय कानून और गोपनीयता का हवाला देते हुए राहुल गांधी के उस पोस्ट को हटा दिया और अकाउंट को अस्थाई तौर पर लॉक कर दिया।