मुंबई: भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री आशीष शेलार ने उद्धव ठाकरे सरकार पर कोरोना की पाबंदी हटाने में सौदेबाजी करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने यह सौदेबाजी खत्म नहीं की तो वे सौदेबाजी करने वाले का नाम सार्वजनिक करेंगे।
आशीष शेलार ने मुंबई में बुधवार को पत्रकारों को बताया कि उद्धव सरकार कोरोना जैसे संकटकाल में आम नागरिकों की तकलीफों पर ध्यान नहीं दे रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पहले होटल मालिकों के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री से मिले थे और उनके साथ सौदेबाजी की गई और होटलों पर लगी कोरोना की पाबंदियां हटा दी गई थीं।
इसी तरह अब नाट्यगृह शुरू करने के लिए एक राज्यसभा सदस्य के दामाद सौदेबाजी कर रहे हैं।
नाट्यगृह मालिकों से सौदेबाजी के बाद अगर नाट्यगृह को खोले जाने की अनुमति दी गई तो वे उस राज्यसभा सदस्य और उनके दामाद का नाम सार्वजनिक करेंगे।
आशीष शेलार ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना के नाम पर मंदिर खोलने की अनुमति नहीं दे रही है।
साथ ही हिंदुओं के त्योहार गणेश उत्सव पर भी पाबंदी लगाया गया है।
मंदिर प्रबंधन और आम नागरिक सरकार के साथ सौदेबाजी नहीं कर सकते, इसी वजह से इन लोगों को कोरोना की पाबंदियों से राहत नहीं मिल पा रही है।
शेलार ने कहा कि सरकार को आम नागरिकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कोरोना की पाबंदियों से राहत देनी चाहिए।