केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गन्ने का FRP 5 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 290 रुपये किया

Digital News
1 Min Read

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने किसानों के हित में अहम निर्णय लेते हुए गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने का ऐलान किया है।

इस फैसले के तहत सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य पांच रुपये बढ़ाकर 290 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में गन्ने का समर्थन मूल्य 290 रुपये तय किया गया।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संवाददाता सम्मेलन में मंत्रिमंडल के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि इस निर्णय के बाद पांच करोड़ से ज्यादा गन्ना किसानों और उनके आश्रितों को लाभ मिलेगा।

इस फैसले का फायदा 5 करोड़ से ज्यादा गन्ना किसानों और उनके आश्रितों को मिलेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी) को बढ़ाकर 290 रुपये किया गया है।

गोयल ने आगे बताया कि बीते वर्ष एफआरपी में 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की गई थी।

Share This Article