केंद्रीय मंत्री आठवले तूफान पीड़ित परिवारों को 10.10 लाख की मदद के लिए पीएम को लिखेंगे पत्र

Digital News
2 Min Read

नई दिल्ली: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने महाराष्ट्र और गोवा में चक्रवाती तूफान से हुई क्षति का जाजया लेने के बाद सरकार से उचित मुआवजा देने का मुद्दा उठाया है।

केंद्रीय मंत्री आठवले ने कहा है कि तूफान पीड़ित परिवारों को कम से कम दस लाख रुपये की आर्थिक मदद देने के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे।

केंद्रीय मंत्री आठवले ने महाराष्ट्र के रत्नगिरी जिलाए सिंधुदुर्ग जिलाए कंकावली तालुका आदि तूफान प्रभावित स्थानों का दौरा किया।

केंद्रीय मंत्री आठवले से होटल नीलम में भाजपा विधायक नितीश राणे ने भेंटकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

तूफान प्रभावित स्थलों पर दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ने पाया कि कहीं पर घर गिरे हैं तो कहीं पर पेड़।

- Advertisement -
sikkim-ad

सैंकड़ों परिवारों के जनजीवन पर बुरी तरह चक्रवाती तूफान ने असर डाला है। केंद्रीय मंत्री ने गोवा का भी दौरा किया।

यहां एमपीटी गेस्ट हाउस में उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर तूफान पीड़ित परिवारों के लिए उचित मुआवजे की बात की।

केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि संकट के समय उनकी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

पार्टी कार्यकर्ताओं को पीड़ित परिवारों की मदद करने के निर्देश दिए गए हैं।

Share This Article