Annapurna Devi Took Charge : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी (Annapurna Devi) ने मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया।
मंगलवार को शास्त्री भवन में सावित्री ठाकुर (Savitri Thakur) ने भी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला लिया।
इस अवसर पर अन्नपूर्णा देवी ने ट्वीट करके कहा कि सेवा यात्रा का एक निर्णायक मोड़, एक नई शुरुआत है। प्रधानमंत्री Narendra Modi के नेतृत्व में भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्री के रूप में कार्यभार संभालते हुए उत्साह और गौरव की अनुभूति कर रही हूं।
उन्होंने कहा कि विगत 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश ने महिला सशक्तीकरण और बचपन के संरक्षण – संवर्द्धन के स्मरणीय दौर का साक्षात्कार किया है।
मेरा प्रयास होगा कि प्रधानमंत्री की आकांक्षा के अनुरूप देश में Women Development के स्थान पर वुमेन लेड डेवलेपमेंट की उपलब्धि प्राप्त करे।