भरुच/अहमदाबाद: कोरोना संकट के बीच गुजरात में भी अनलाॅक-2 की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
सरकार ने नए निर्देशों के बीच आज से स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा, कारोबार के साथ निचली अदालतों व सरकारी दफ्तर में काम शुरू हो गया है।a
इसी बीच केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भी मंगलवार से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी मंगलवार से सुबह 8 बजे से फिर पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है।
इसके साथ ही होटलों और टेंट सिटी के लिए भी बुकिंग इंक्वायरी शुरू हो गई है।
सरकार के नई गाइडलाइन के अनुसार 36 महानगरों में रात का कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा।
रेस्टोरेंट और होटल रात 10 बजे तक होम डिलीवरी या टेक होम सर्विस दे सकेंगे।
सरकार ने सभी संगठनों, व्यापारिक फर्मों और उद्योगों को कोरोना के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए। न
ई गाइडलाइन के तहत स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के साथ ही केवड़िया में जंगल सफारी पार्क, चिल्ड्रन पार्क और रमाडा होटल, टेंट सिटी समेत कई प्रोजेक्ट खुल जाएंगे।
12 जून से खुल सकते हैं राज्य के मंदिर
सरकार ने 11 जून तक सोमनाथ, अंबाजी, शामलाजी, उंझा उमियाधाम समेत गुजरात के प्रसिद्ध यात्रा धामों को बंद कर रखा है।
वर्तमान में सभी मंदिरों में केवल पुजारियों को ही पूजा पाठ के लिए प्रवेश की अनुमति है।
इसी बीच अंबाजी देवस्थान ट्रस्ट ने कहा कि अगर कोरोना में संक्रमण नियंत्रण में रहा तो मंदिर को दर्शनार्थियों के लिए खोलने का फैसला 11 जून को लिया जा सकता है। श्रद्धालुओं को भी उम्मीद है कि 12 जून से मंदिर खुल जाएगा।