UP Police को मिला आतंकी हमले का अलर्ट, राजस्थान DGP की मेल आईडी हैक

Digital News
2 Min Read

लखनऊ: राजस्थान के पुलिस महानिदेशक के नाम से उत्तर प्रदेश पुलिस को आतंकी हमले के अलर्ट का ईमेल मिला है।

मामले को संज्ञान में लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने छानबीन शुरू कर दी।

प्रथम दृष्टया जांच में यह पाया गया कि राजस्थान के डीजीपी की ईमेल को हैक करके यह मेल भेजी गयी है।

इस मामले में साइबर क्राइम सेल जांच कर रही है। साथ ही प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी राजस्थान पुलिस के अधिकारियों के भी सीधे संपर्क में हैं।

प्रदेश पुलिस के अधिकारियों की ईमेल आइडी पर भेजे गए अलर्ट में कहा गया कि सेना की वर्दी में आतंकी उप्र-राजस्थान की सीमा पर हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

उप्र पुलिस ने जब राजस्थान पुलिस से संपर्क किया तो स्पष्ट हो गया कि राजस्थान के डीजीपी की ओर से ऐसा कोई ईमेल नहीं जारी किया गया है।

जिस मेल आईडी व आईपी एड्रेस से मेल भेजी गई थी, उसकी पड़ताल साइबर क्राइम सेल कर रही है।

हालांकि इस संबंध में उप्र पुलिस के अधिकारियाें की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत होता है।

मुस्तैद एटीएस के कमांडो, ड्रोन कैमरों से रखी जा रही नजर

स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस मुख्यालय बेहद गंभीर है। शुक्रवार शाम को ही पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने सभी जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों व पुलिस कप्तानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

राजधानी के विधानभवन से लेकर प्रदेश में चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था है। प्रमुख व संवेदनशील स्थानों पर पीएसी के साथ एटीएस के कमांडो को तैनात किया गया है।

डीजीपी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को खुद फील्ड पर निकलकर प्रभावी चेकिंग कराने समेत कई कड़े निर्देश दिए हैं।

साथ ही कहा है कि ड्रोन कैमरों के जरिए कड़ी निगरानी की जाए। होटल, धर्मशाला, लॉज समेत बाजार व माल में सघन चेकिंग कराए जाने के साथ ही संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है।

Share This Article