बसपा नेता आर्मस्ट्रांग की हत्या का आरोपी एनकाउंटर में ढेर

बहुजन समाज पार्टी (BSP) के तमिलनाडु चीफ आर्मस्ट्रांग (Chief Armstrong) की हत्या में शामिल हिस्ट्रीशीटर बदमाश थिरुवेंगदम को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है।

Central Desk
1 Min Read

BSP leader Armstrong’s murder: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के तमिलनाडु चीफ आर्मस्ट्रांग (Chief Armstrong) की हत्या में शामिल हिस्ट्रीशीटर बदमाश थिरुवेंगदम को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है।

पुलिस ने Armstrong की हत्या (Murder) में शामिल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी संदिग्धों से पूछताछ कर रही थी।

जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह पुलिस आरोपी थिरुवेंगदम को माधवरम के पास एक जगह पर ले गई, ताकि वे हथियार बरामद किए जा सकें जिनका इस्तेमाल उसने BSP नेता की हत्या में किया था।

इसी दौरान थिरुवेंगदम ने एक ASI पर हमला करने और पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की। हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे थिरुवेंगदम पर पुलिस ने गोली चला दी। गोली लगने से वह घायल हो गया, इसके बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि थिरुवेंगदम BSP के तिरुवल्लूर जिला अध्यक्ष थेन्नारासु उर्फ ​​थेन्ना की हत्या के आरोपियों में से एक था।

Share This Article