पुलिस ने की घेराबंदी, एनकाउंटर में अपराधी के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती…

Central Desk
1 Min Read

Encounter in UP : बुधवार को UP के देवरिया जिले में भोर में 3 बजे के करीब पुलिस और बदमाश के बीच एनकाउंटर (Encounter) की सूचना है।

SOG और लार थाना पुलिस की संयुक्‍त टीम ने भटवा तिराहे के पास घेराबंदी की थी। पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई।

इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग (Firing) हुई। इसमें पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया। उसके पैर में गोली लगी है। मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है।

नितेश उर्फ रफ्तार यादव देवरिया के ही उजरी भरौली थाना सुरौली का रहने वाला है। उसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं। पुलिस गैंगस्‍टर एक्‍ट के एक मामले में उसकी तलाश कर रही थी।

देवरिया के ASP दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि पुलिस से मुठभेड़ में गैंगस्टर एक्ट के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसके पैर में गोली लगी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है। मामले में नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Share This Article