देर रात अस्पताल में लगी भीषण आग, 10 बच्‍चों की दर्दनाक मौत

Central Desk
2 Min Read
2 Min Read

Jhansi Medical College Fire : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhansi) में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में कल शुक्रवार की देर रात भीषण आग (Fire) लग गई। इस हादसे में 10 बच्‍चों की झुलस कर मौत (Death) हो गई।

मेडिकल कॉलेज में मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि रात करीब 10:45 बजे NICU के एक हिस्से में आग लग गई। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।

30 से ज्यादा बच्चों को बचाया गया

न्यूज एजेंसी PTI की खबर के अनुसार, बाहर वाले हिस्से में जो बच्चे थे उनमें से लगभग सभी को बचा लिया गया है, लेकिन अंदर वाले हिस्से के 10 बच्चों की मौत हो गई।

झांसी नगर क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेन्‍द्र कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में आग लगी। दम घुटने और झुलसने से 10 बच्चों की मौत हुई है, जिनके शव निकाले जा चुके हैं। 30 से ज्यादा बच्चों को बचाया जा चुका है।

CM योगी आदित्‍यनाथ ने लिया संज्ञान

हादसे की खबर मिलने के बाद मुख्‍यमंत्री Yogi Adityanath ने संज्ञान लिया। उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव का निर्देश दिया।

झांसी पुलिस ने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया। इसमें कहा गया- अग्निशमन दल को मौके पर भेजा गया, जबकि जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए हैं। झांसी के मंडल आयुक्त विमल दुबे ने बताया कि NICU के अंदरूनी हिस्से में करीब 30 बच्चे थे। इनमें से अधिकतर को बचा लिया गया।

Share This Article