ट्रैक्टर निकालने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, पथराव-फायरिंग में एक की मौत

Central Desk
3 Min Read
3 Min Read

Violence in Noida : शुक्रवार की सुबह-सुबह उत्तर प्रदेश (Uttar Predesh) के Noida में रास्ते से ट्रैक्टर निकालने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई। पथराव और फायरिंग (Firing) तक की नौबत आई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई।

गोली लगने से अन्य दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  रबूपुरा के भीकनपुर गांव में एक पक्ष के लोगों ने दलित पक्ष पर हमला कर दिया।

घटना के विरोध में ग्रामीणों ने कोतवाली में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने 14 नामजद और 12 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नामजद तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिवहरि मीणा ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। जल्द सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।

गाड़ी हटाने को कहने पर शुरू हुआ विवाद

बकौल पुलिस, भीकनपुर गांव का दलित शीशपाल ट्रैक्टर लेकर खेत की ओर जा रहा था। आरोप है कि गांव के दूसरे समाज के एक व्यक्ति की गाड़ी सड़क पर खड़ी थी।

शीशपाल ने ट्रैक्टर निकालने के लिए सड़क से गाड़ी हटाने के लिए कहा तो दोनों के बीच विवाद हो गया। शीशपाल के पिता विजयपाल आरोपियों के पास शिकायत लेकर पहुंचे, तो उन्होंने लोहे की रॉड से वार कर उसका सिर फोड़ दिया। उन्हें बचाने पहुंचे अन्य लोगों पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया।

कमल, शनि और शरबती गोली लगने से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय कमल की मौत हो गई।

मायावती और चंद्रशेखर का आया बयान

भीकनपुर गांव में दलित युवक की हत्या को लेकर यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना की निंदा करते हुए लिखा है कि सरकार आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना को लेकर लिखा है कि दलित समाज के लोगों के साथ की गई मारपीट, पथराव और फायरिंग की घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु और कई अन्य के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है। दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

Share This Article