एनकाउंटर में 3 अपराधियों को दो राज्यों की पुलिस ने मिलकर किया ढेर, बम फेंकने के…

Central Desk
2 Min Read
#image_title

Pilibhit Encounter : सोमवार की सुबह-सुबह Uttar Pradesh के पीलीभीत (Pilibhit) में जिला पुलिस और Panjab Police की ज्वाइंट टीम के साथ एनकाउंटर (Encounter) में तीन अपराधी मारे गए.

गुरुदासपुर (पंजाब) में पुलिस चौकी पर बम (Bomb) फेंकने का इनपर आरोप था. अपराधियों के पास से दो AK-47 राइफल और दो ग्लॉक पिस्तौल बरामद की गई.

गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर बम फेंकने के आरोपी

उत्तर प्रदेश के एडिशनल डायरेक्टर ऑफ पुलिस (लॉ एंड ऑर्डर) अमिताभ यश ने मामले के संबंध में जानकारी दी.

उन्होंने पीलीभीत पुलिस के हवाले से बताया कि पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर बम फेंकने की घटना को अंजाम दिया गया था.

मामले के तीन अपराधियों के साथ जिला पुलिस तथा पंजाब पुलिस की ज्वाइंट टीम की थाना पूरनपुर (पीलीभीत) क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई.

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दौरान पुलिस की गोली लगने से तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए.

पीलीभीत पुलिस ने तीनों अपराधियों की मौत की पुष्टि की

अमिताभ यश ने आगे बताया कि अपराधियों को पूरनपुर के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया. पीलीभीत पुलिस ने तीनों अपराधियों की मौत की पुष्टि की है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

अपराधियों की पहचान गुरदासपुर के निवासी गुरविंदर (25 साल), वीरेंदर सिंह (23 साल) और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18 साल) रूप में हुई.

तीनों थे खालिस्तानी आतंकवादी

गुरदासपुर जिले में एक पुलिस चौकी पर हमला करने के आरोपी तीनों खालिस्तानी आतंकवादी थे. शनिवार, 21 दिसंबर को जिले के कलानौर पुलिस चौकी पर कथित तौर पर विस्फोट हुआ था. हालांकि, पुलिस की कड़ी चौकसी के बीच हुए इस हमले में जान-माल का कोई नुकसान नहीं होने की पुष्टि की गई है.

Share This Article