नई दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इस महीने हर राज्य को अतिरिक्त 2 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध कराएगा।
बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके जानकारी दी कि शिक्षक दिवस से पहले सभी स्कूलों के शिक्षकों को प्राथमिकता देकर वैक्सीन लगाई जाए।
उन्होंने जानकारी दी कि इस महीने हर राज्य को वैक्सीन उपलब्ध करवाने की योजना के अतिरिक्त 2 करोड़ से ज़्यादा वैक्सीन की डोज़ उपलब्ध कराई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि हमने सभी राज्यों से अनुरोध किया है कि 5 सितंबर को मनाये जाने वाले शिक्षक दिवस से पहले सभी स्कूली शिक्षकों को प्राथमिकता देकर वैक्सीन लगाने का प्रयास करें।