देश में वैक्सीन की कमी एक सच्चाई और आयात एक रहस्य : चिदंबरम

Digital News
1 Min Read

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पूरी तरह से थमी नहीं है कि तीसरी लहर की आशंका जताई जाने लगी है।

बताया जा रहा है कि अगस्त के आखिरी सप्ताह से मामले बढ़ना शुरू हो सकते हैं और सितंबर में तीसरी लहर में संक्रमण अपने चरम पर पहुंच जाएगा।

इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने वैक्सीन को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है।

कांग्रेस नेता ने कहा वैक्सीन की कमी एक सच्चाई है और वैक्सीन आयात एक रहस्य।

दरअसल, पी चिदंबरम ने ट्वीट कर ओडिशा में कोरोना वैक्सीन की किल्लत को लेकर बीजद की सहयोगी पार्टी भाजपा से सवाल पूछा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा ओडिशा ने बताया है कि 30 में से 24 जिलों में टीकों की कमी हो गई है। ओडिशा भाजपा की सहयोगी बीजद द्वारा शासित है।

वैक्सीन की कमी की शिकायतों को खारिज करने वाली केंद्र सरकार का अब क्या कहना है? उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कमी एक सच्चाई है।

वैक्सीन उत्पादन अतिशयोक्ति है। वैक्सीन आयात एक रहस्य है। दिसंबर 2021 तक पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण, खाली जुमला है।

क्या नए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में देश को बताएंगे?

Share This Article