दरबार साहिब पहुंचीं विनेश फौगाट, माथा टेककर लिया आशीर्वाद

पेरिस ओलंपिक में अधिक वजन के कारण बाहर हुई विनेश फौगाट (Vinesh Phogat) शुक्रवार को परिवार समेत अमृतसर स्थित दरबार साहिब पहुंचीं। विनेश फौगाट ने यहां माथा टेककर अपनी कामयाबी के लिए आशीर्वाद लिया।

Digital Desk
1 Min Read

Vinesh Phogat reached Darbar Sahib: पेरिस ओलंपिक में अधिक वजन के कारण बाहर हुई विनेश फौगाट (Vinesh Phogat) शुक्रवार को परिवार समेत अमृतसर स्थित दरबार साहिब पहुंचीं। विनेश फौगाट ने यहां माथा टेककर अपनी कामयाबी के लिए आशीर्वाद लिया।

विनेश के साथ उनके पति सोमवीर राठी व अन्य परिवारिक सदस्य भी थे। उन्होंने कुछ समय के लिए दरबार साहिब परिक्रमा में बैठकर कीर्तन भी सुना। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने विनेश को Golden Temple का मॉडल देकर सम्मानित किया।

विनेश ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यहां आना उनका सपना था, जो आज पूरा हुआ है। गुरु साहिब ने आज उन्हें बुलाया तो वो पहुंची हैं। उन्होंने सब अपनों के भले के लिए अरदास की और कहा कि जैसे अब तक परमात्मा ने उन्हें सही दिशा दिखाई है वैसे आगे भी दिखाते रहें और वो भी मानवता की भलाई के लिए काम करती रहें।

Share This Article