Death toll in Wayanad Landslide rises to 218: केरल के वायनाड जिले में बड़े पैमाने पर हुई भूस्खलन (Landslide ) की घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 218 हो गई है। जिला प्रशासन ने शनिवार को यह जानकारी दी।
प्रशासन की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, मृतकों में 90 महिलाएं और 30 बच्चे शामिल हैं। इसमें बताया गया है कि भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में मलबे से अब तक शरीर के 143 अंग भी बरामद किए जा चुके हैं।
बयान के अनुसार, 218 शवों में से 152 की पहचान उनके परिजनों ने कर ली है।
इसमें कहा गया है कि 217 शवों और शरीर के 143 अंगों का Postmortem किया जा चुका है तथा 119 अवशेष परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
बयान के मुताबिक, 518 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 89 का इलाज जारी है।
इस बीच, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने कहा कि 30 जुलाई को शुरू हुआ खोज और बचाव अभियान अंतिम चरण में पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि 206 लोग अब भी लापता हैं।
भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में तलाश अभियान शनिवार को लगातार पांचवें दिन जारी है। मलबे में अभी भी फंसे लोगों की तलाश के लिए 1,300 से अधिक बचावकर्मियों, भारी मशीन और अत्याधुनिक उपकरणों को तैनात किया गया है।