पत्नी ने पति से मांगा 6 लाख रुपए गुजारा भत्ता, जज ने कहा- खुद कमाओ और करो खर्च

सोशल मीडिया पर कोर्ट की सुनवाई का एक Video वायरल हो रहा है। Video में देखा जा सकता है कि महिला के वकील उसके पति से 6 लाख रुपए मासिक गुजारा भत्ता (Monthly Maintenance Allowance) दिलाने की दलीलें दे रहा हैं।

Digital Desk
3 Min Read

Wife Asked Husband for Maintenance Allowance of Rs 6 lakh: सोशल मीडिया पर कोर्ट की सुनवाई का एक Video वायरल हो रहा है। Video में देखा जा सकता है कि महिला के वकील उसके पति से 6 लाख रुपए मासिक गुजारा भत्ता (Monthly Maintenance Allowance) दिलाने की दलीलें दे रहा हैं।

राधा मुनुकुंतला नामक महिला के वकील ने कोर्ट को बताया कि उसे जूते, कपड़े, चूड़ियां आदि के लिए 15,000 रुपए प्रति माह और घर में खाने के लिए 60 हजार रुपए हर महीने की जरूरत है। महिला के वकील ने कोर्ट को बताया कि उसे घुटने में दर्द और Physiotherapy और अन्य दवाओं के इलाज के लिए चार-पांच लाख रुपए की जरूरत है।

सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि यह कोर्ट की प्रक्रिया का शोषण है। जज ने कहा कि अगर वह इतना पैसा खर्च करना चाहती है तो वह कमा सकती है। जज ने कहा- कोर्ट को यह न बताएं कि एक व्यक्ति को बस इतना ही चाहिए। 6,16,300 रुपए प्रति माह। क्या कोई इतना खर्च करता है? वो भी एक अकेली महिला अपने लिए।

जज ने आगे कहा कि अगर वह खर्च करना चाहती है तो उसे कमाने दो। पति पर नहीं ऐसा कैसे। आपके पास परिवार की कोई और जिम्मेदारी नहीं है। आपको बच्चों की देखभाल करने की जरूरत नहीं। आप इसे अपने लिए चाहती हैं। आपको संवेदनशील होना चाहिए। जज ने महिला के वकील से कहा कि वह उचित राशि की मांग करें नहीं तो उनकी याचिका खारिज कर दी जाएगी।

राधा ने खर्च का ब्यौरा दाखिल न करने के मामले पर 20 अगस्त को सुनवाई हुई। 30 सितंबर, 2023 को बेंगलुरु के पारिवारिक न्यायालय के अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश ने उसे उसके पति एम नरसिम्हा से 50,000 रुपए मासिक भरण-पोषण राशि दिलाने का आदेश दिया था। उसने अंतरिम भरण-पोषण राशि में वृद्धि का अनुरोध करते हुए High Court का दरवाजा खटखटाया था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article