ब्यूटी पार्लर जाने के बहाने भागी पत्नी

Digital News
2 Min Read

आगरा: छह साल पहले राजस्थान के युवक की आगरा की लड़की से शादी हुई थी।

शादी की पहली सालगिरह पर पत्नी घर से भागकर मायके आ गई, तब से वह यहीं पर है।

कई बार उसे मनाने के लिए युवक ससुराल गया लेकिन पत्नी आने को तैयार नहीं हुई।

इस बीच मामला पुलिस थाने से लेकर तलाक तक पहुंच गया।

छह साल बीतने के बाद भी जब पत्नी घर वापस नहीं लौटी तो युवक उसे लेने ससुराल पहुंचा।

- Advertisement -
sikkim-ad

युवक ने बताया कि इस बार वह हर कीमत पर पत्नी को लेकर जाएगा।

पत्नी के ससुराल में न मिलने से उसने ससुराल के बाहर ही धरना दे दिया। हालाकि पुलिस मामले की जानकारी न होने की बात कह रही है।

मामला आगरा थाना जगदीशपुरा के सुलहकुल नगर का है। यहां जयपुर निवासी अविनाश वर्मा नामक युवक अपनी ससुराल के बाहर दो दिन से धरने पर बैठा है।

जमीन पर बैठा देख पड़ोसी ने उसे एक कुर्सी दे दी है और दो दिन से युवक कुर्सी पर बैठा हुआ है।

युवक का कहना है कि पिछले छः वर्षों से पत्नी अकारण अपने घर से बहाने बनाकर ससुराल वापस नहीं आ रही है।

अब वो या तो पत्नी को लेकर जाएगा या अंतिम फैसला करके जाएगा।

उसके आने पर पत्नी कहीं रिश्तेदारी में चली गयी है। पत्नी आकर बात करने की बात कह रही है पर आ नहीं रही है, इसलिए वो धरने पर बैठा हुआ है।

बातचीत करने पर युवक अविनाश वर्मा ने बताया कि उसकी शादी 2 मई 2015 को आराधना से हुई थी।

एक साल बाद 2 मई 2016 को पत्नी ने शादी की पहली सालगिरह पर घर पर छोटी सी दावत का आयोजन किया।

दोपहर में पत्नी ब्यूटीपार्लर गयी और दिन भर मेकअप का बहाना बताकर खुद के पार्लर में होने की बात कहती रही।

रात होने पर जब फोन पर बात की तो उसने अभद्रता करते हुए खुद के मायके आ जाने की बात कही।

Share This Article