ओडिशा में आपदा प्रबंधन की मजबूती के लिए मिलकर काम करते रहेंगे: मोदी

Digital News
2 Min Read

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा में चक्रवात ‘यास’ के बारे में हुई समीक्षा बैठक को सफल बताया है।

उन्होंने राज्य में आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करने के लिए भविष्य में भी केंद्र की ओर से भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, भुवनेश्वर में एक बहुत ही उपयोगी समीक्षा बैठक हुई।

एक ऐसा क्षेत्र जहां ओडिशा ने सराहनीय प्रगति की है, हम आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे ।

इससे पहले नवीन पटनायक ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, चक्रवात यास प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास उपायों के लिए 500 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही आपदा रोधी विद्युत अवसंरचना के निर्माण के लिए उठाए गए कदम भी सराहनीय हैं। हम दीर्घकालिक शमन पर काम करेंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को चक्रवात यास प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया था।

उन्होंने नुकसान का आकलन करने के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की और 500 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी।

उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि केंद्र की ओर से राज्य को हरसंभव मदद दी जाएगी।

Share This Article