नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता व किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि केन्द्र सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लेना चाहिए। जबतक सरकार बिल वापस नहीं लेगी तबतक किसान घर वापस नहीं लौटेंगे।
टिकैत ने गुरुवार को ट्वीट कर एक बार पुनः दिल्ली घेराव के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि चार लाख ट्रैक्टर भी यहीं हैं। पूरे दिल्ली को खड़े-खड़े घेरने वाले 25 लाख किसान भी यहीं हैं। टिकैत ने कहा कि हर महीने में 26 तारीख आती है।
इस बात पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। टिकैत ने एक बार पुनः साफ किया कि जब तक बिल वापसी नहीं तबतक घर वापसी नहीं के नारे के साथ किसान डटे रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि टिकैत ने बीते दिनों भी एक बयान दिया था जिसमें इन्होंने कहा था कि अपने ट्रैक्टरों के साथ किसान तैयार रहें। अपने खेत को बचाने के लिए किसानों को आगे आना होगा।
वहीं केन्द्र सरकार भी कई मौकों पर साफ कर चुकी है कि वो कानून को किसी हाल में वापस नहीं लेंगे।
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने हाल ही में एक बयान में साफ किया था कि तीनों कृषि कानून सम्पूर्ण देश के किसान के हित में हैं लेकिन फिर भी किसानों का कोई सुझाव है तो उसपर गौर किया जाएगा।
उन्होंने कहा था कि बिल को लेकर किसी भी किसान संगठन को समस्या है तो वो उन संगठनों से चर्चा के लिए तैयार हैं। ऐसे संगठन उन्हें किसी भी समय संपर्क कर सकते हैं।