महिलाओं के साथ हिंसा मामले में महिला आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को किया तलब

Digital News
2 Min Read

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ हुई हिंसा के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने पुलिस महानिदेशक को नोटिस भेजकर दफ्तर में पेश होने को कहा है।

मंगलवार को भेजे समन नोटिस में आयोग ने डीजीपी को 31 मई दोपहर 12.30 बजे आयोग के दफ्तर में पेश होने को कहा है।

साथ में पुलिस महानिदेशक को महिलाओं के साथ हुई हिंसा पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी लाने को कहा है।

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद महिलाओं के साथ हिंसा के कई घटनाएं सामने आईं।

हिंसा की खबरों का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कमेटी की गठन किया और जांच के लिए पश्चिम बंगाल भी पहुंची।

- Advertisement -
sikkim-ad

रेखा शर्मा ने बताया कि महिलाओं के खिलाफ हुई हिंसा के मामले में वहां के पुलिस महानिदेशक ने कोई सहयोग नहीं किया।

उन्होंने न हिंसा की घटनाओं की जांच की और न ही इसे रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी साझा की।

इसलिए आयोग ने महानिदेशक को दिल्ली के मुख्यालय में विस्तृत रिपोर्ट के साथ तलब किया है।

पुलिस महानिदेशक को पश्चिम बंगाल के हर जिले में महिलाओं के साथ हुई हिंसा की घटना व उस पर की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

Share This Article