नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी जिले के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर की सनसनीखेज तरीके से पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार पहलवान सुशील कुमार के मामले में स्पेशल सेल की टीम को एक और कामयाबी हाथ लगी है।
पुलिस टीम ने आरोपित सुशील कुमार के करीबी और पहलवान सागर की हत्या में शामिल एक अन्य आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान सुरजीत ग्रेवाल के रूप में हुई है, जो हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है। हत्या के मामले में फरार रहने पर आरोपित पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।
डीसीपी संजीव कुमार यादव ने बताया कि आरोपित को एसीपी जसबीर सिंह की निगरानी में इंस्पेक्टर विवेकानंद पाठक और इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर उसके गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया। आरोपित दिल्ली की ओर से नेशनल लेवल पर प्रतियोगिता में भाग ले चुका है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के मॉडल टाउन थाना इलाके में स्थित छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में गत 4-5 मई की रात झगड़े के दौरान पहलवान सुशील कुमार, अजय, प्रिंस, सोनू, सागर, अमित के साथ ही कुछ अन्य लोग आपस में भिड़ गए थे। मारपीट के दौरान सागर, अमित और सोनू बुरी तरह से घायल हो गए थे।
जिन्हें अस्पताल पहुंचाने पर इलाज के दौरान सागर की मौत हो गई थी। बाद में हत्या के इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पहलवान सुशील कुमार समेत प्रिंस दलाल व अन्य को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन मामले में शामिल सुरजीत ग्रेवल समेत प्रवीण डबास, प्रवीण उर्फ छोटी, जोगिन्दर उर्फ काला, राहुल धंडा और अनिल धीमन फरार थे।
इस बीच 21 जुलाई को एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सरजीत के गांव में ट्रैप लगाकर उसे दबोच लिया।
मारपीट के लिए दोबारा स्टेडियम लौटा था सुशील…
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि सुशील कुमार घटना के दिन पहले विकास उर्फ डोली, अरविन्द उर्फ ब्रह्मचारी और रविन्दर उर्फ भींडा के साथ मारपीट की थी।
बाद में चला गया, लेकिन कुछ देर बाद वह प्रिंस दलाल, सुशील कुमार, सुनील उर्फ अजय के साथ हथियार से लैस होकर लौटा।
शालीमार बाग में पहुंचकर सभी ने अमित और रविन्दर को खींचकर निकाला और स्टेडियम लेकर आए और मारपीट की
। फिर सभी आरोपी मॉडल टाउन गए और सोनू महाल, सागर धनखड़ और भगत सिंह को उठाकर जबरन स्टेडियम लेकर आए और उन्हें पार्किंग में बुरी तरह से मारा।