मुंबई: महा विकास अघाड़ी सरकार में क्या सबकुछ ठीक चल रहा है? ऐसे कई सवाल राजनीतिक गलियारों में घूम रहे हैं।
पहले महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले का बयान सामने आया कि पार्टी अगला चुनाव अपने दम पर लड़ेगी।
इसके बाद गठबंधन नेताओं के बीच बयानों का सिलसिला शुरू हो गया। अब शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा आप अकेले चुनाव लड़ सकते हैं।
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले अकेले चुनाव लड़ना चाहते हैं।
वह सरकार का हिस्सा होंगे, लेकिन अकेले चुनाव लड़ेंगे।
संजय राउत ने कहा कि आप अकेले चुनाव लड़ सकते हैं फिर बची हुई दो पार्टियां सोचेंगी कि एकसाथ रहकर भविष्य में क्या करना है।
इससे पहले नाना पटोले के बयान को लेकर पत्रकारों ने जब उपमुख्यमंत्री और राकांपा नेता अजित पवार से सवाल पूछा था तो उन्होंने स्पष्ट किया था कि सत्तारूढ़ महा विकास अघाडी गठबंधन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में काम करेगा और शीर्ष पद के लिए फिलहाल यह एकमात्र ‘फॉर्मूला’ है।
गौरतलब है कि नाना पटोले ने सोमवार को कहा था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव कांग्रेस अकेले लड़ेगी।
आलाकमान ने फैसला किया तो मैं मुख्यमंत्री का चेहरा बनने के लिए तैयार हूं।