Threat to CM Kejriwal: दिल्ली पुलिस ने CM अरविंद केजरीवाल को धमकी भरा संदेश लिखा था। पुलिस ने 33 वर्षीय आरोपी अंकित गोयल गिरफ्तार कर लिया है।
अंकित ने दिल्ली मेट्रो स्टेशन (Delhi Metro Station) पर CM केजरीवाल को जान से मारने की धमकी लिखी थी। दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने FIR दर्ज मामले की जांच कर रही थी।
पुलिस आरोपी अंकित गोयल से पूछताछ कर रही है कि उसने ऐसा क्यों किया? मालूम हो कि 19 मई को पटेल नगर और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर CM Arvind Kejriwal के लिए धमकी भरा मैसेज लिखा गया था।
पुलिस ने मैसेज लिखते हुए आरोपी का CCTV फुटेज भी बरामद किया है। ऐसा माना जा रहा है कि आरोपी ने फेमस होने के लिए ऐसी हरकत कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कीं।
सूत्रों के मुताबिक आरोपी अंकित बरेली का रहने वाला है और वह किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा है। आम आदमी पार्टी ने BJP पर साजिश का आरोप लगाया था और इस मुद्दे पर बैठक के लिए चुनाव आयोग से समय मांगा था।
दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट FIR दर्ज कर मामले की जांच की। आरोपी ने मेट्रो ट्रेन के अंदर लिखा था, केजरीवाल दिल्ली छोड़ दीजिए। कृपया। अन्यथा, आपको तीन थप्पड़ याद रखने होंगे, जो आपने चुनाव से पहले खाए थे। अब असली थप्पड़ मिलेगा। इस मैसेज के वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।