Gold in Plane Toilet : बुधवार को Delhi के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर खड़े एक प्लेन के टॉयलेट (Toilet) से कस्टम विभाग ने करोड़ों का सोना जब्त (Gold Seized) किया है।
इसका वजन 5.9 Kg बताया जा रहा है। इसकी कीमत 3.83 करोड़ रुपए तक आंकी जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर कस्टम विभाग ने दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर मुंबई से आए एक प्लेन की जांच की।
तलाशी के दौरान अफसरों को टॉयलेट में एक काले रंग का रबर का टुकड़ा मिला।
जब इस रबड़ की जांच की गई तो पता चला कि इसके अंदर छह सोने की छड़ें छुपा कर रखी गई थीं।
फिलहाल अभी सोने की तस्करी कहां से हुई है, इसकी जांच हो रही है।
कस्टम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई से आए एक प्लेन के टॉयलेट से 5.9 किलोग्राम वजन की छह सोने की छड़ें मिली है। इसका टैरिफ मूल्य 3.83 करोड़ रुपए है।