Land Slide in Wayanad : केरल (Kerala) के वायनाड (Wayanad) जिले में अचानक लैंडस्लाइड (Land Slide) कई घटनाओं में 5 लोगों की जान चली गई है। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं।
इसके अलावा सैकड़ों लोगों के फंसे होने की भी आशंका जताई गई है। यह लैंडस्लाइड वायनाड स्थित मेपड्डी (Mepaddi) के कुछ पहाड़ी इलाकों में हुई है।
बताया जा रहा है कि लैंडस्लाइड की सबसे पहली घटना मेपड्डी में रात करीब 2 बजे हुई। इंडिया टुडे के मुताबिक इसके बाद भोर में 4 बजकर 10 मिनट पर फिर से लैंडस्लाइड हुई।
रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) के लिए एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टर, एक MI-17 और LH को सुलूर के लिए रवाना किया गया है। बताया जाता है कि मेपड्डी के एक अस्पताल में 16 लोगों का इलाज चल रहा है।
रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं सरकारी एजेंसियां
मुख्यमंत्री पी विजयन (CM P Vijayan) ने कहा कि सभी सरकारी एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा दी गई हैं। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बचाव कार्य में जुटी टीमों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसके बावजूद टीमें लोगों को बचाने के लिए जी-जान से जुटी हुई हैं।
हेल्थ विभाग में जारी किया हेल्पलाइन नंबर
स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तर पर कंट्रोल रूम शुरू किया है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दो हेल्पलाइन नंबर्स 8086010833 और 9656938689 जारी किए गए हैं।
वैथिरी, कलपत्ता, मेपड्डी और मननथवड्डी हॉस्पिटल्स को तैयार रखा गया है। रात में ही सभी स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी के लिए पहुंच गए थे।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्वास्थ्यकर्मियों की अन्य टीमें भी तैनात की जाएंगी।