अपनी क्षमता परखने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली में किया मॉक ड्रिल

Digital News
2 Min Read

नई दिल्ली: राजधानी में शनिवार शाम तीन स्थानों पर आतंकवादी हमला होने की सूचना से हड़कंप मच गया।

पुलिस मुख्यालय की पुरानी इमारत, वसंत कुंज स्थित एम्बिएंस मॉल और द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन पर आतंकवादी हमले की सूचना आते ही सभी सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं और उन स्थानों पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

बाद में वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यह सुरक्षा एजेंसियों की ओर से किया जा रहा मॉक ड्रिल था।

सुरक्षा एजेंसियों में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अलावा यातायात पुलिस, सीआईएसएफ, एनएसजी के कमांडो भी शामिल थे।

इनके साथ अग्निशमन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी शामिल थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

वरिष्ठ अधिकारियों ने मॉक ड्रिल के दौरान सभी एजेंसियों की ओर से मिले सहयोग को सराहा और कहा कि सभी एजेंसियों ने बेहतर तालमेल से काम किया।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कम होने के बाद राजधानी में अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है।  धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हो रहा है।

इसी बीच दिल्ली पुलिस आतंकवाद के खिलाफ तैयारियों का जायजा लेने की आवश्यकता महसूस की।

शनिवार शाम चार बजे पुलिस ने तीन स्थानों पर मॉक ड्रिल का मेगा आयोजन किया, जिसमें एनएसजी जैसी विशेष एजेंसियों ने भी भाग लिया।

अधिकारी के मुताबिक आतंकवादी हमलों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार मॉक ड्रिल का आयोजन करती है, ताकि अपनी क्षमता और तत्परता की जांच की जा सके।

लेकिन वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य में दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने बहुस्थान, बहु एजेंसी मॉक ड्रिल का आयोजन करने की बात कही, जिसका शनिवार को तीन जगहों पर निष्पादन किया गया।

इसका समन्वय दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने किया।

Share This Article