नई दिल्ली: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है।
इस पत्र में आईएमए ने योग गुरु बाबा रामदेव की ओर से टीकाकरण को लेकर फैलाई जा रही गलत सूचनाओं के प्रसार को रोकने की मांग की है।
आईएमए ने पत्र में कहा कि बाबा रामदेव ने एक वीडियो में वैक्सीन के खिलाफ बातें कहीं है।
उन्होंने दावा किया है कि वैक्सीन की दोनों खुराकें लेने के बाद भी 10 हजार से ज्यादा चिकित्सक और लाखों लोगों की मौत हुई है।
आईएमए ने बाबा रामदेव के खिलाफ देशद्रोह के आरोपों के तहत कार्रवाई की मांग की है।
इससे पहले एलोपैथी चिकित्सा को लेकर बाबा रामदेव ने एलोपैथिक डॉक्टरों से 25 सवाल पूछे थे।
जिसपर आईएमए उत्तराखंड ने उन्हें कानूनी नोटिस जारी किया है।
आईएमए ने कहा कि रामदेव एलोपैथी का ‘ए’ तक नहीं जानते।
हम उनके सवालों के जवाब देने को तैयार हैं, लेकिन पहले वे अपनी योग्यता तो बताएं। अगर रामदेव 15 दिनों के भीतर माफी नहीं मांगेंगे तो उनके खिलाफ एक हजार करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा किया जाएगा।
इसके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी डॉक्टरों पर की गई टिप्पणी के लिए उन्हें अपने शब्द वापस लेने को कहा था, जिस पर राम देव ने टिप्पणी वापस लेते हुए खेद जताया था।