अचानक आपस में टकरा गईं दो मालगाड़ियां, हादसे में दो ड्राइवर ज़ख्मी

Digital Desk
1 Min Read

Train Accident : रविवार को अहले सुबह बड़ा रेल हादसा (Train Accident) होते-होते टल गया।

पंजाब (Panjab) के फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद के माधोपुर के पास दो मालगाड़ियों आपस में टकरा गई। इसकी चपेट में आकर दो ड्राइवर घायल हो गए।

दोनों घायलों को इलाज के लिए फतेहगढ़ साहिब सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

इसके बाद डॉक्टरों ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए राजिंदर अस्पताल पटियाला रेफर किया गया।

मीडिया और सोशल मीडिया में मालगाड़ी के आपस में टक्कर के बाद दोनों ट्रेनों की बुरी तरह से क्षतिग्रस्त अवस्था में तस्वीरें सामने आई हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस हादसे में कोई बड़ी क्षति नहीं पहुंची है, लेकिन दो ट्रेन ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गए। दोनों का इलाज चल रहा है।

Share This Article