नई दिल्ली: अगले सप्ताह सोमवार से शुरू हो रहे संसद के Monsoon Season से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने सदन की कार्यवाही सुचारू ढ़ंग से चलाने में सभी दलों से सहयोग की अपील की।
संसद भवन परिसर में शनिवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में बिरला ने कहा कि सत्र के संबंध में आज सभी दलों के नेताओं से विचार विमर्श हुआ।
बिरला ने सभी दलों के नेताओं से आग्रह किया है कि देश के हित में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करें। सदन बिना हस्तक्षेप के मर्यादा के साथ चले। बैठक में सभी दलों के नेताओं ने बिरला को आश्वस्त किया है कि वे सदन की कार्यवाही में सहयोग करेंगे।
मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी सरकार की ओर से कल ही सर्वदलीय बैठक बुलाई
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं से सदन में ज्यादा से ज्यादा कामकाज पूरा करने के लिए सहयोग की अपील की।
राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) ने भी सत्र के दौरान सदन में सुचारू ढ़ंग से कामकाज के लिए रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी सरकार की ओर से कल ही सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
इस बैठक में सत्तापक्ष मानसून सत्र (Monsoon Season ) में बिना व्यवधान कामकाज पूरा करने के लिए विपक्षी दलों से सहयोग की अपील करेगा।