राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित कांग्रेस नेताओं ने खड़गे की मुलाकात

News Alert

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) की ओर से राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित सदस्यों ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से संसद भवन में उनके दफ्तर पहुंचकर सोमवार को मुलाकात की।

 

खड़गे ने कहा कि कांग्रेस की ओर नवनिर्वाचित सदस्यों ने आज संसद भवन के उनके दफ्तर में मुलाकात की है। वह सभी सदस्यों को बधाई देते हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी, रंजीत रंजन, राजीव शुक्ला, इमरान प्रतापगढ़ी और जेबी मैथर का राज्यसभा में स्वागत है। वह सभी सदस्यों को बधाई देते हैं।

दायित्व के निर्वहन की पूरी निष्ठा से प्रयास करेंगी : रंजन

मुलाकात के बाद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि आज उन्होंने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष जनाब मल्लिकार्जुन खड़गे (Mr Mallikarjun Kharge) से शपथ ग्रहण करने के बाद मुलाकात की। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी है।

वहीं कांग्रेस नेता रंजीत रंजन ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने आज राज्यसभा सांसद के रूप में आज शपथ ग्रहण की है।

उन्होंने कहा कि वह वृहद संवैधानिक दायित्व (Constitutional Obligation) के निर्वहन की पूरी निष्ठा से प्रयास करेंगी। रंजन ने कहा कि देश, दल और छत्तीसगढ़ एवं बिहार के लिए सदैव तत्पर रहेंगी।