World Cities Summit में जाने से रोक रही है केंद्र सरकार

Central Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आरोप लगाया है कि उन्हें सिंगापुर में आयोजित होने वाले वर्ल्ड सिटीज समिट (World Cities Summit) में जाने से केन्द्र सरकार रोक रही है।

केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें सिंगापुर सरकार ने दिल्ली विकास मॉडल (Delhi Development Model) के बारे में बताने के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन केंद्र सरकार उन्हें वहां जाने की अनुमति नहीं दे रही है।

संजय सिंह ने उपसभापति को पत्र लिखकर इस मुद्दे से अवगत कराया

उल्लेखनीय है कि आप सांसदों ने मांग की है कि उनके नेता केजरीवाल को वर्ल्ड सिटीज समिट में जाने की अनुमति दी जाए।

इसको लेकर आज आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (AAP leader and Rajya Sabha MP Sanjay Singh) ने उपसभापति को पत्र लिखकर इस मुद्दे से अवगत कराया है।

इस मुद्दे को लेकर आप सांसदों ने आज संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को सिंगापुर (Singapore) जाने से रोकना संघीय ढांचे पर चोट है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article