हैदराबाद: कांग्रेस के विधायक (MLA) कोमाटी रेड्डी राजगोपाल रेड्डी ने विधानसभा की सदस्यता से अपना इस्तीफा (Resignation) दे दिया है।
वे नलगोंडा के मुनुगुडु निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से विधायक थे। रेड्डी के इस्तीफे बाद इस सीट पर उपचुनाव होने की संभावना है।
सोमवार सुबह MLA कोमाटी रेड्डी राजगोपाल रेड्डी विधानसभा विधानसभा परिसर में स्पीकर पोचाराम श्रीनिवास रेड्डीको के कार्यालय पहुंचे और उन्हें विधानसभा सदस्यता (Assembly Membership) से अपना इस्तीफा सौंप दिया।
रेड्डी ने 21 अगस्त को BJP में शामिल होने का ऐलान
उल्लेखनीय है कि Congress MLA रेड्डी ने 3 अगस्त को Party और विधायन सभा से इस्तीफा देने की घोषणा की थी।
रेड्डी ने 21 अगस्त को भाजपा (BJP) में शामिल होने का भी ऐलान किया था। अभी दो दिन पूर्व ही रेड्डी ने Delhi में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने BJP में शामिल होने का खुलासा किया था।
शाह से मुलाकात के दौरान उनके साथ BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य विवेक वेंकटस्वामी भी मौजूद थे।