नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री (PM) महंगाई जैसे गंभीर मुद्दे पर Congress के सवाल उठाने पर ‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें कर अपने पद की गरिमा गिरा रहे हैं।
Rahul ने कहा कि मोदी सरकार महंगाई और बेरोजगारी (Dearness and Unemployment) के मुद्दे पर गंभीर नहीं है। वर्तमान सरकार को न महंगाई दिखती है न बेरोजगारी से कोई मतलब है।
PM को महंगाई नहीं दिखती : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आज Tweet कर कहा कि PM को महंगाई नहीं दिखती? बेरोज़गारी नहीं दिखती? अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए, ‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें करके PM Modi पद की गरिमा को गिराना और देश को भटकाना बंद कीजिए। PM Ji जनता के मुद्दों पर जवाब तो देना ही पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि Congress ने संसद सत्र के दौरान भी महंगाई और बेरोजगारी के विरुद्ध प्रदर्शन किया था। उस दौरान कांग्रेस के नेता काले कपड़े पहने नजर आए थे।
इसी पर PM Modi ने कल कांग्रेस पर निशाना साधा था और कहा था कि ये सोचते हैं कि काले कपड़े पहनकर, उनकी निराशा-हताशा का काल समाप्त हो जाएगा।
लेकिन उन्हें पता नहीं कि वो कितनी ही झाड़-फूंक कर लें, कितना ही काला जादू कर लें, जनता का विश्वास अब उन पर दोबारा कभी नहीं बन पाएगा।