नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को बधाई दी है।
राहुल ने शनिवार शाम Tweet कर कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई।
राहुल ने संयुक्त-विपक्ष की भावना का प्रतिनिधित्व करने के लिए विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को भी धन्यवाद दिया।
मार्गरेट अल्वा पर बड़े अंतर से जीत दर्ज की
उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ विजयी घोषित हुए हैं।
उन्होंने विपक्ष की उम्मीदवार Margaret Alva पर बड़े अंतर से जीत दर्ज की है।